पान की दुकान पर फ्री मिलती है यह यह चीज, बढ़ा देगी बच्चों की लंबाई, पुरुषों की कमजोरी भी करेगा दूर

Image credit: Internet

चूने का इस्तेमाल आमतौर पर पान खाने वाले लोग ही करते हैं लेकिन, आज जब आप इसके फायदे जानेंगे तो आप भी इसका सेवन करने लगेंगे. चूने का फायदा जो लोग जानते हैं वो इसे दाल से लेकर सब्जी, दही, गन्ने के जूस और गर्म पानी के साथ भी इसका सेवन करते हैं. आयुर्वेद में चूना के गुण और फायदे बताए गए हैं. पतंजलि के आयुर्वेदाचार्य भुवनेश पांडे ने बताया कि चूना कैल्शियम से भरपूर होता है जो हड्डियों के लिए फायदेमंद है. यह मसूड़ों के दर्द और दांतों की दिकक्तों में भी राहत देता है. इसमें कोलेजन उत्पादन को उत्तेजित करने का गुण होता है, जिससे घाव को तेजी से भरने में मदद मिलती है. कुछ बच्चे छोटे कद के ही रह जाते हैं. उनकी लम्बाई रूक जाती है. लम्बाई बढ़ाने के सारे तरीके आजमाने के बाद भी यदि उनकी लम्बाई नहीं बढ़ रही है, तो गेहूं के आकार जितने चूने को दाल या दही के साथ मिलाकर खिलाने से बच्चों की लम्बाई बढ़ने लगती है. गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम की बहुत आवश्यकता होती है. ऐसे में चूना का सेवन उनकी इस आवश्यकता को अच्छी तरह पूरा करता है. यह सब काम काम अपने चिकित्सक की देखरेख और सलाह से करें. चूना पुरुषों की कमजोरी को दूर करने में भी फायदेमंद है. इसके और अधिक फायदों के बारे में आयुर्वेदाचार्य ने वीडियो में विस्तार से बताया है.   Read More ...

free visitor counters