20 सेकेंड में दागता है 40 रॉकेट, चीन-पाक को देगा माकूल जवाब

Image credit: Internet

INDIAN ROCKET FORCE: गॉड ऑफ वॉर के नाम से मश्हूर आर्टिलरी भारतीय सेना की बैक बोन है. भारतीय सेना के तोपखाने में मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर भी शामल है. दुनिया के कई देशों में अलग से रॉकेट फोर्स है. भारतीय सेना भी बड़ी तेजी से रॉकेट फोर्स की तरफ अपने कदम बढ़ा रही है. करगिल की जंग के दौरान अगर भारतीय सेना के तोपखाने की तोप और रॉकेट लॉन्चर ना होते हो जंग का परिणाम आने में देरी भी हो सकती थी. भारतीय सेना के तोपखाने ने ढाई लाख के करीब राउंड फायर किए. रॉकेट लॉन्चर BM-21 ग्रैड और वॉर जोन में साधे टेस्ट किए गए पिनाका शामिल थे.उसी दौरान ही भारतीय सेना में पिनाका शामिल होनी शुरु हुई थी.   Read More ...

free visitor counters