35 की भाभी ने किया खतरनाक डांस, Tere Ishq Main Nacheinge पर ढाया कहर, घूंघट में दिखाए शानदार मूव्स

Image credit: Internet

सोशल मीडिया पर एक भाभी का खतरनाक डांस खूब वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम अकाउंट @shay.ri3996 पर इस वीडियो को शेयर किया गया. वीडियो के कैप्शन में लिखा कि 35 की जवानी 18 से ज्यादा खतरनाक होती है. वीडियो में एक भाभी को तेरे इश्क़ में नाचेंगे पर डांस करते देखा गया. भाभी के डांस मूव्स और उनके एक्सप्रेशन, दोनों ने ही लोगों को दीवाना बना दिया. भाभी ने सिर पर पल्लू ले रखा था लेकिन उनका डांस बेहद प्रभावशाली था. वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है.   Read More ...

free visitor counters