देवर की शादी में बीच सड़क घूंघट ओढ़कर नाची भाभी, डांस देखने के लिए लगी लोगों की भीड़!

Image credit: Internet

देवर की शादी का माहौल उस वक्त और भी खास बन गया, जब भाभी ने बीच सड़क पर घूंघट ओढ़कर जबरदस्त डांस करना शुरू कर दिया. बारात के दौरान अचानक हुए इस डांस ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. भाभी के देसी अंदाज और एनर्जी से भरे स्टेप्स देखकर लोग रुक गए और डांस देखने के लिए सड़क पर भीड़ लग गई. ढोल-नगाड़ों की धुन पर भाभी का आत्मविश्वास और मस्ती साफ झलक रही थी. आसपास खड़े लोग वीडियो बनाने लगे और देखते ही देखते यह नजारा शादी की सबसे बड़ी खासियत बन गया. भाभी के इस अनोखे डांस ने देवर की शादी को यादगार बना दिया और हर कोई इसी पल की चर्चा करता नजर आया.   Read More ...

free visitor counters