अरुणाचल में भूस्खलन का डरावना वीडियो: कारों पर दनादन गिरतीं चट्टानें, मच गई चीख-पुकार

Image credit: Internet

अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग जिले में सोमवार को बड़ा भूस्खलन हुआ, जिससे तवांग-डिरांग मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया. हादसे में कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए और करीब 120 मीटर सड़क मलबे से भर गई. यह सड़क नागरिकों के साथ-साथ सेना के लिए भी बेहद अहम मानी जाती है. भूस्खलन के दौरान बड़े-बड़े पत्थर गिरने लगे, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. कई वाहन चालकों को गाड़ियों को उल्टा दौड़ाना पड़ा. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग हॉर्न बजाते हुए रास्ता बचाने की कोशिश करते दिखे. इधर नागालैंड में भी एनएच-2 पर वोकहा और कोहिमा के बीच भारी बारिश से भूस्खलन हुआ, जिससे दर्जनों यात्री और मालवाहक वाहन फंस गए. यह हाईवे कोहिमा को कई जिलों से जोड़ने वाली महत्वपूर्ण कड़ी है. स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि अरुणाचल में मंगलवार तक सड़क बहाल होने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने 28 अगस्त तक भारी बारिश और गरज-चमक की चेतावनी जारी की है.   Read More ...

free visitor counters