पुलवामा के अवंतिपोरा में क्या ऐलान कर रही पुलिस? ध्यान से सुन लें, नहीं तो खतरे में पड़ जाएंगे

Image credit: Internet

पुलवामा के अवंतिपोरा क्षेत्र में पुलिस ने घोषणा की है और लोगों से जम्मू कश्मीर इतेहादुल मुस्लिमीन और अवामी एक्शन कमेटी से किसी भी प्रकार का संबंध न रखने की अपील की है. गौरतलब है कि हुर्रियत नेता मीरवाइज उमर फारूक अवामी एक्शन कमेटी के अध्यक्ष हैं और सरकार ने इस संगठन को अवैध घोषित कर दिया है. दूसरी ओर, कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के एक सप्ताह बाद पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जम्मू के निकट प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों का दौरा किया और सुरक्षा स्थिति की व्यापक समीक्षा की. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. डोडा-किश्तवाड़-रामबन रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीधर पाटिल ने उधमपुर और रामबन जिलों के बीच जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पटनीटॉप और उससे सटे नत्थाटॉप व सनासर का दौरा किया. इन स्थलों पर साल भर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि उपमहानिरीक्षक ने रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलबीर सिंह और पटनीटॉप विकास प्राधिकरण के प्रतिनिधियों व पर्यटन विभाग के अधिकारियों सहित अन्य पुलिस व सरकारी अधिकारियों के साथ, आगंतुकों की सुरक्षा के लिए किए गए उपायों की समीक्षा की.   Read More ...

free visitor counters