1000 किलो का बम, 100 KM की रेंज, भारत के गौरव की धमक से कांप उठेगी दुश्मन की जमीन

Image credit: Internet

भारत ने फिर दिखाया कि उसे आंख दिखाने वालों को अब माफी नहीं, मार मिलेगी. DRDO ने 8 से 10 अप्रैल के बीच 1000 किलो वजनी Long Range Glide Bomb ‘गौरव’ का सफल परीक्षण किया है. सुखोई-30 MKI से छोड़ा गया यह घातक हथियार 100 किलोमीटर दूर टारगेट पर बिल्कुल सटीक वार करता है. यह कोई दावा नहीं, ट्रायल में साबित हो चुका है. RCI, ARDE और ITR की इस स्वदेशी ताकत से दुश्मन के पैरों तले की जमीन कांप उठेगी.   Read More ...

free visitor counters