VIDEO: शुभमन गिल की पारी पर यशस्वी जायसवाल के कोच ने क्या बोला जानिए

Image credit: Internet

बर्मिंघम. ऐजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन जिसने भी शुभमन गिल की पारी देखी वो उनका फैन हो गया इससे अछूते यशस्वी जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह भी नहीं रहे. मैच देखने लंदन से बर्मिघम आए ज्वाला का मानना था कि शुभमन बहुत मेच्योर बल्लेबाज हो गए है और इस सीरीज में वो अलग लेवल पर बल्लेबाजी कर रहे है. नए क्रम पर उन्होंने लगातार 2 मैचों में दो शतक ठोक डाले हैं. उन्होंने बर्मिंघम टेस्ट में डबल सेंचुरी लगा दी है, जिसके दम पर उन्होंने एक या दो नहीं जैसे अनगिनत रिकॉर्ड बना डाले हैं.शुभमन गिल अब इंग्लैंड में डबल सेंचुरी लगाने वाले पहले एशियाई कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के नाम था, जिन्होंने इंग्लैंड में बतौर कप्तान 193 रन बनाए थे.शुभमन गिल अब टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय कप्तान बन गए हैं. उन्होंने 25 साल 298 दिनों की उम्र में यह कारनामा किया है. उनसे आगे सिर्फ मंसूर अली खान पटौदी रहे, जिन्होंने 23 साल 39 दिन की उम्र में डबल सेंचुरी लगाई थी.शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 250+ रन बनाने वाले केवल छठे भारतीय बन गए हैं.   Read More ...

free visitor counters