उधमपुर में ड्रग माफिया पर बड़ी कार्रवाई, माखनदीन की करोड़ों की काली कमाई पर चला बुलडोजर; देखें VIDEO

Image credit: Internet

उधमपुर में प्रशासन ने ड्रग नेटवर्क की रीढ़ पर सीधा वार किया. कुख्यात नार्को स्मगलर माखनदीन की करोड़ों की अवैध संपत्ति को नार्सू चेनानी NH-44 पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया. माखनदीन पर थाना चेनानी में FIR दर्ज है और लगातार ड्रग तस्करी में शामिल रहने के कारण उसे PIT NDPS के तहत निरुद्ध किया गया था. वह फिलहाल सेंट्रल जेल कोट भलवाल जम्मू में बंद है. जांच में सामने आया कि उसने राज्य की जमीन पर कब्जा कर 5 कमर्शियल और 1 रिहायशी निर्माण खड़े किए थे. ये सब नशे के धंधे से कमाई गई काली रकम से खड़े किए गए थे. आज प्रशासन ने इन सभी अवैध ढांचों को जड़ से उखाड़ दिया. देखें वीडियो   Read More ...

free visitor counters