गाड़ी में सेल्फी लेकर एटेंडेंस बनाना शिक्षिका को पड़ा मंहगा, डीईओ ने कर कार्रवाई

Image credit: Internet

Taking Selfie In Car Proved Costly: शिक्षा विभाग के नये निर्देश के अनुसार सभी शिक्षकों को प्रतिदिन अपनी उपस्थिति ई- शिक्षा कोष एप पर ऑनलाइन दर्ज करनी है. इसके लिए शिक्षकों को विद्यालय प्रांगण में खड़े होकर सेल्फी लेकर एप पर अपलोड करना है. लेकिन शिक्षिका रेणु कुमारी गाड़ी में बैठककर सेल्फी लेती और एप पर अपलोड कर देती थी. यह शिक्षिका डीईओ के रडार पर आ चुकी है और स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.   Read More ...