यहां जानिए जंगल का वो पेड़, जिसे छूते ही मचने लगती है हलचल, जानें कहानी

Image credit: Internet

भारत में पेड़ों की विविधता लोगों को हमेशा से आकर्षित करती रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कतर्नियाघाट जंगल में मौजूद एक पेड़ अपनी अनोखी खासियत के चलते सबसे अलग है. इस पेड़ को जब कोई सहलाता या गुदगुदाता है, तो इसकी टहनियां और पत्ते हिलने लगते हैं. यही कारण है कि इसे स्थानीय लोग ‘गुदगुदी वाला’ या ‘खुजली वाला’ पेड़ भी कहते हैं. यह पेड़ सालों से टूरिस्टों के लिए जिज्ञासा और रोमांच का विषय बना हुआ है. यहां आने वाला हर शख्स इस रहस्यमयी पेड़ को एक बार जरूर छूना चाहता है, ताकि इसके अनोखे एहसास को खुद महसूस कर सके.   Read More ...

free visitor counters