लड़की को हुई अजीब बीमारी, चलती है तो लोग समझ लेते हैं नशे में धुत!

Image credit: Internet

फ्लोरिडा की रहने वाली समांथा स्टैब (Samantha Staab) आज 24 साल की उम्र में फिर से चलना और बोलना सीख रही हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि वह एक दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल मूवमेंट डिसऑर्डर, जनरलाइज्ड DYT1 डिस्टोनिया से पीड़ित हैं. इस बीमारी में शरीर की मांसपेशियां अनियंत्रित रूप से मरोड़ खाती हैं, जिससे चलना, बोलना और सामान्य गतिविधियां करना मुश्किल हो जाता है. उन्हें देखकर लोग उन्हें नशे में धुत मान लेते हैं.   Read More ...

free visitor counters