VIDEO: कैसे लिखी गई ओवल टेस्ट की जीत की कहानी, सुनिए कप्तान की जुबानी

Image credit: Internet

ओवल. भारतीय कप्तान शुभमन गिल का मानना है कि मोहम्मद सिराज जैसी क्षमता और कौशल वाला गेंदबाज हर कप्तान का सपना होता है. गिल ने साथ ही 2-2 की बराबरी को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज में दिखाए गए क्रिकेट के स्तर का ‘सही दिशा करार दिया. सीरीज में 754 रन और चार शतक के साथ भारत के सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे गिल ने सिराज की जमकर तारीफ की जिनके द ओवल में मैच में नौ विकेट की बदौलत भारत ने जीत दर्ज की और सीरीज बराबर की.गिल ने कहा, ‘‘जब आपके पास सिराज और प्रसिद्ध जैसे गेंदबाज हों तो कप्तानी आसान लगती है. मुझे लगता है कि आज हमने जिस तरह से प्रतिक्रिया दी वह शानदार थी. हमें पूरा विश्वास था, कल भी, हमें पता था कि वे दबाव में हैं. गिल ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि यह पूरी सीरीज में हो. यह बहुत ही संतोषजनक रहा, मेरा लक्ष्य इस श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनना था और वहां तक पहुंचना बहुत संतोषजनक है. यह हमेशा तकनीकी और मानसिक रूप से चीजों को सुलझाने का मामला होता है, ये आपस में जुड़े हुए हैं.इस सीरीज में एक बल्लेबाज के रूप में अपनी परिपक्वता के बारे में गिल ने स्वीकार किया कि यह संतोषजनक था. छह हफ्तों की सीरीज से मिली सीख के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हम कभी हार नहीं मानते.   Read More ...

free visitor counters