ऐसी भी भक्ति. विवेक मिश्रा ने 1,51,000 मोतियों से श्री प्रेमानंद जी का बनाया चित्र, महाराज ने दिया आशीर्वाद

Image credit: Internet

भक्ति जब कला से मिलती है तो वह साधना बन जाती है. जमशेदपुर के कलाकार विवेक मिश्रा ने इसे साकार कर दिखाया है. मोतियों से जीवंत पोर्ट्रेट बनाने में माहिर विवेक ने इस बार प्रसिद्धि नहीं, बल्कि श्रद्धा को उद्देश्य बनाया. उन्होंने 1,51,000 मोतियों से श्री प्रेमानंद जी महाराज की भव्य तस्वीर तैयार की, जिसे बनाने में दो महीने की लगातार मेहनत लगी. विवेक के लिए हर मोती एक मंत्र और हर दिन एक तपस्या था. उनकी यह कृति कला और भक्ति का अनोखा संगम है, जिसने लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ दिया है और उनकी साधना को पहचान दिलाई है.   Read More ...

free visitor counters