अमेरिका-रूस मिलकर काउंटर टेरेरिज्म पर बनाएंगे रोडमैप, भारत में आयोजत होगी बैठक

Image credit: Internet

ADMM-Plus MEETING: आतंकवाद के भुग्तभोगी देश हर तरह के आतंकवाद से निपटने लिए एक जुट हो रहे है. भले ही आपसे में रिश्ते कितने भी तल्ख हो इस मुद्दे पर एकजुट हो ही जाते है. ASEAN रक्षामंत्रियों की बैठक प्लस में भी ऐसा ही हो रहा है. यूक्रेन के युद्ध के चलते अमेरिका के रूस से तल्खी जल रही थी. ट्रंप के आने के बाद से हालात में सुधार के संकेत मिले है. चीन औप अमेरिका के बीच भी ताकतवर हरोने की होड़ लगी है. भारत और चीन के बीच रिश्तों में जमी बर्फ भी पिखलने लगी है. ऐसे में माना जा रहा है कि भारत में आयोजित होने वाली बैठक का निष्कर्श अच्छा निकलने की उम्मीद जताई जा रही है.   Read More ...

free visitor counters