पटना मेयर के बेटे के खिलाफ जांच करने पहुंची पटना पुलिस टीम का घेराव, हंगामा

Image credit: Internet

Mayor Sita Sahu Son Shishir Kumar Controversy: पटना नगर निगम की बैठक में हुए हंगामे के बाद मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार के खिलाफ दर्ज केस ने तूल पकड़ लिया है. गांधी मैदान थाना पुलिस जब शिशिर से पूछताछ के लिए मेयर के महाराजगंज स्थित आवास पहुंची तो समर्थकों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा. जबकि, मेयर समर्थकों ने नगर आयुक्त अनिमेष पराशर के खिलाफ आक्रोश मार्च निकालकर पुतला जलाया.   Read More ...

free visitor counters