VIDEO: जम्मू-कश्मीर-पंजाब-हिमाचल में बारिश का कोहराम, ट्रंप का टैरिफ बम… दिनभर की बड़ी खबरें

Image credit: Internet

जम्मू में लगातार बारिश के बाद हालात बिगड़ते जा रहे हैं. तवी नदी उफान पर है. एक सड़क धंस गई, जिसे देखने के लिए लोग भीड़ बनाकर पहुंच गए. खतरे के बावजूद लोग गड्ढे के बेहद करीब चले गए. पुलिस ने बैरिकेडिंग की, गाड़ियों को जब्त करने की चेतावनी दी. ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन मंगवाई ताकि नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई हो सके.अनंतनाग में भी हालात गंभीर रहे. वहाँ बरसाती नदी का पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया. शहर की सड़कों पर कमर तक पानी भर गया. दुकानों और घरों में पानी घुसा. कुछ जगह नाव चलानी पड़ी. कुलगाम जिले में नदी के तेज बहाव में लकड़ी का पुल टूट गया. कई इलाके शहर से कट गए. प्रशासन ने लोगों को नदियों के किनारे जाने से मना किया.हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भीषण बारिश से जमीन धंस गई. सराह इलाके में सड़क टूटने से एक ट्रक फंस गया. कुछ देर बाद ट्रक पलटकर नीचे दूसरी सड़क पर गिर गया. मिट्टी और पत्थर भी साथ में गिरे. ड्राइवर और हेल्पर समय रहते बच निकले. हादसे के बाद वहाँ का रास्ता बंद कर दिया गया.पंजाब के गुरदासपुर में बारिश और उफनते नालों ने गांवों को जलमग्न कर दिया. हज़ारों एकड़ फसल बर्बाद हो गई. मकानों में पानी भर गया. कई लोग घरों में फंस गए. एनडीआरएफ और सेना ने नावों और हेलिकॉप्टर की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया. सैकड़ों लोगों को सुरक्षित निकाला गया.उधर, अमेरिका ने भारत से जाने वाले सामान पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया है. अब कुल शुल्क 50% हो गया. इसका असर कपड़ा, गहने, हीरे और सीफूड कारोबार पर सीधा पड़ेगा. अमेरिका ने यह कदम भारत के रूस से तेल खरीदने को लेकर उठाया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया था कि सख्त टैरिफ के जरिए भारत पर दबाव बनाया जाएगा.   Read More ...

free visitor counters