झंडेवालान में इमारत में भीषण आग, बैंक, ऑफिस जलकर खाक

Image credit: Internet

दिल्ली के झंडेवालान में अनारकली बिल्डिंग और दिल्ली विकास प्राधिकरण के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगी. इस पांच मंजिला इमारत में मरम्मत का काम चल रहा था, तभी आग लग गई. कॉम्प्लेक्स के बाहर सड़क पर खड़ी कारें जल गईं और कॉम्प्लेक्स की ऊपरी मंजिलों पर आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को क्रेन की मदद लेनी पड़ी. इस इमारत में कई दफ्तर और कई दुकानें थीं, जिनमें आईसीआईसीआई बैंक, डोमिनोज पिज्जा आदि की दुकानें शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि आग में बैंक में रखी लाखों की नकदी जल गई. इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर 3 ATM भी थे. 7-8 कारें भी आग की चपेट में आई थी. 2 व्हीलर भी आग की चपेट में आए. बताया गया कि AC कंप्रेशर में भी आग लगी थी, जिसकी वजह से वो फटे थे. आग की ग्रेविटी को देखते हुए इसको मीडियम आग की कैटेगरी में रखा गया. इसके कारणों की जांच की जा रही है. दमकल की 25 गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया था.   Read More ...

free visitor counters