महिला को अचानक पड़ा दिल का दौरा, कुत्ते ने खतरा पहचान, किया ऐसा काम, बच गई जान

Image credit: Internet

जीनेट गॉडसेल की जान एक कुत्ते ने बचाई. यह वास्तव में किसी चमत्कार से कम नहीं था. इस कुत्ते को जीनेट बहरे लोगों के लिए हियरिंग डॉग बनने की ट्रेनिंग दे रही थी. हार्ट अटैक के दौरान वॉटसन ने उसकी जान बचाई. उसने खतरा पहचाना और दौड़ कर बाहर गया और भौंककर पड़ोसी को बुलाया. हैरानी की बात ये है कि वॉटसन ने खतरे को कैसे भांप लिया, जबकि उसे ऐसी ट्रेनिंग नहीं दी गई थी.   Read More ...

free visitor counters