VIDEO: हैरी ब्रूक का खुला चैलंज, मैनचेस्टर में ही इंग्लिश टीम करेगी सीरीज करेंगे मुठ्ठी में

Image credit: Internet

मैनचेस्टर. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में रोमांचक मुकाबलों के साथ ही खिलाड़ियों का टकराव भी देखने को मिला है. खास तौर पर लॉर्ड्स में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों में बहस और आक्रामक सेलिब्रेशन देखने को मिले थे. इंग्लैंड ने छोटा स्कोर बनाकर भी ये मैच जीत लिया था. इस मैच के ठीक एक हफ्ते बाद इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने खुलासा किया कि भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ने मैच के दौरान कुछ ऐसा किया था, जिसने उनकी टीम को भड़का दिया था. लीड्स और एजबेस्टन में खेले गए इस सीरीज के शुरुआती दोनों मैच एकतरफा ही साबित हुए थे. इन दोनों मुकाबलों में भारत-इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच कुछ खास टकराव नहीं दिखा था. मगर लॉर्ड्स में गरमा-गर्मी का माहौल देखने को मिला था, जहां शुभमन गिल से लेकर मोहम्मद सिराज और नीतीश कुमार रेड्डी जैसों का इंग्लैंड के खिलाड़ियों से टकराव हुआ था.ब्रूक ने जिस घटना का जिक्र किया वो मैच के चौथे दिन घटी थी, जब इंग्लैंड की दूसरी पारी में बल्लेबाजी चल रही थी. इंग्लैंड ने अपने 9 विकेट गंवा दिए थे और ऐसे में बशीर बैटिंग के लिए उतरे. खास बात ये थी कि बशीर के बाएं हाथ में चोट लग गई थी, जिसके चलते उनका खेलना मुश्किल लग रहा था. मगर इसके बावजूद वो बैटिंग के लिए उतरे और उसी दौरान बुमराह की एक बाउंसर सीधे बशीर के हेल्मेट पर जाकर लगी थी. संयोग से बशीर ने ही इस मैच में भारत का आखिरी विकेट लेकर इंग्लैंड को 22 रन से जीत दिलाई थी.   Read More ...

free visitor counters