Hero Handa गाने पर साड़ी में Haryanvi Paglu लड़की का गजब डांस, परफॉर्मेंस देख लोग नहीं हटा पाए नजर!

Image credit: Internet

Hero Handa गाने पर साड़ी में सजी एक हरियाणवी गाने पसंद करने वाली लड़की ने ऐसा गजब का डांस किया कि वहां मौजूद लोग नजरें ही नहीं हटा पाए. देसी अंदाज, दमदार एक्सप्रेशन और जबरदस्त एनर्जी के साथ किए गए उसके डांस मूव्स ने माहौल बना दिया. बिना किसी दिखावे के उसकी परफॉर्मेंस इतनी असरदार रही कि देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग उसकी सादगी, कॉन्फिडेंस और हरियाणवी टच की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि यही असली देसी डांस है, जो सीधे दिल में उतर जाता है.   Read More ...

free visitor counters