पिया है कभी गुलाब वाली चाय? गजब के फायदे, यहां देखें मिनटों वाली रेसिपी

Image credit: Internet

Gulab pankhudi chai recipe : रोज़ पेटल चाय एक खास और खुशबूदार पेय है, जिसे आप घर पर आसानी से बना सकते हैं. इसके लिए 3 कप पानी उबालें और उसमें 1 चम्मच चाय पत्ती डालें. चाय पक जाने पर स्वादानुसार चीनी मिलाएं, फिर आधा चम्मच लेमन ग्रास और 5 गुलाबी गुलाब की पंखुड़ियां डालकर कुछ मिनट उबालें. अब इसमें 1 कप दूध डालकर 4–5 मिनट उबाल लें. तैयार चाय को छानकर कप में डालें और ऊपर से गुलाब की पंखुड़ियों से सजाकर परोसें. यह चाय स्वादिष्ट होने के साथ पाचन सुधारती है और ताजगी देती है.   Read More ...

free visitor counters