निज़ाम दौर की पहचान रही हैदराबाद की बहुरूपिया गली, जहां कलाकारों की कला पर झुकता था शहर

Image credit: Internet

Bahurupiya Gali Hyderabad: हैदराबाद की बहुरूपिया गली कभी निज़ाम काल में कला और संस्कृति का प्रमुख केंद्र हुआ करती थी. इस गली में रहने वाले बहुरूपिया कलाकार अपनी अद्भुत वेशभूषा, अभिनय और लोक कला के लिए दूर-दूर तक प्रसिद्ध थे. त्योहारों, शाही आयोजनों और खास मौकों पर यही कलाकार अपनी कला से लोगों का मनोरंजन करते थे. समय के साथ शहर का स्वरूप बदला और आधुनिकता की रफ्तार में यह ऐतिहासिक गली धीरे-धीरे गुमनामी में चली गई. हालांकि आज भी बहुरूपिया गली की गलियों में उस दौर की झलक मिल जाती है. यह स्थान हैदराबाद की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है, जो हमें निज़ाम काल की समृद्ध कला परंपरा और लोक कलाकारों के योगदान की याद दिलाता है.   Read More ...

free visitor counters