जहां देखो वहां बर्फ ही बर्फ! केदारनाथ से कश्मीर तक सफेद जन्नत, सैलानी बोले- यही तो चाहिए था

Image credit: Internet

एक बार फिर पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक ऊंचे इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. हर तरफ बर्फ से ढके पहाड़, पेड़ और मकान किसी खूबसूरत तस्वीर जैसे नजर आ रहे हैं. मौसम के अचानक बदले मिजाज ने सैलानियों को रोमांच से भर दिया है. दूर-दूर से लोग बर्फबारी देखने पहाड़ों की ओर पहुंच रहे हैं और इस नजारे को देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर, आम लोगों की मुश्किलें भी थोड़ी बढ़ गई हैं. कई जगह सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है, रास्ते बंद हैं और कुछ इलाकों में बिजली की सप्लाई भी प्रभावित हुई है. इस बार खास बात यह है कि आमतौर पर नवंबर-दिसंबर में होने वाली बर्फबारी जनवरी के आखिर में हुई है. लंबे इंतजार के बाद हुई इस बर्फबारी से स्थानीय लोग भी खुश नजर आ रहे हैं. हालांकि कुछ जगहों पर भारी बर्फबारी और बर्फीले तूफान के कारण पर्यटक फंस गए थे, जिन्हें प्रशासन ने समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया.   Read More ...

free visitor counters