क्रिकेट स्टंप्स की लंबाई कितनी होती है? आईसीसी ने कब दी थी एलईडी स्टंप्स और विकेट को मंजूरी, कितनी होती है इसकी कीमत

Image credit: Internet

Cricket Stumps height Price: क्रिकेट में आए दिन नए नए नियम लागू होते रहते हैं. पहले क्रिकेट के स्टंप्स और बेल्स लकड़ी के होते थे. लेकिन अब इसका कायाकल्प हो चुका है. मौजूदा समय में स्टंप्स और बेल्स में एलईडी लाइट लगी रहती हैं. रात के समय लिमटेड ओवर के क्रिकेट में विकेट पर या बेल्स पर गेंद लगने के बाद वह चमकने लगती है. इनमें लाइट लगने से अंपायर्स के लिए फैसला लेना आसान हो गया कि बेल्स गेंद से या हवा से गिरी है. एक जोड़ी स्टंप्स और बेल्स की कीमत लगभग 30 से 35 लाख रुपये होती है.   Read More ...

free visitor counters