दुबई की मिठाइयों का जलवा मुंबई में! 3000 रुपये किलो फिर भी बकलावा-कुनाफ़ा बिक रहे धड़ल्ले से

Image credit: Internet

Mumbai International Fair : दुबई की चमक-धमक अब भारत के स्वाद में भी घुल चुकी है. बकलावा, कुनाफ़ा और दुबई की मशहूर चॉकलेट जैसी लग्ज़री मिठाइयां अब मुंबई के इंटरनेशनल फेयर में लोगों को दीवाना बना रही हैं. सीधे दुबई से लाई गई ये मिठाइयां दुबई के लोगों द्वारा ही बेची जा रही हैं. करीब 3000 रुपये किलो के दाम के बावजूद स्टॉल पर भारी भीड़ देखी जा रही है, जो इन मिठाइयों की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती है.   Read More ...

free visitor counters