पुल का उद्घाटन करने पहंचे MLA, फीता देखते ही भड़क उठे, ठेकेदार पर बरसाए थप्पड़

Image credit: Internet

असम के धुबरी जिले का एक वीडियो आया है. वीडियो में बिलासीपारा से AIUDF विधायक समसुल हुदा का एक शख्स को पीटते नजर आ रहा है. मामला ये है कि विधायक पुल के शिलान्यास में पहुंचे थे. गुलाबी फीता देखकर वह तुरंत आगबबूला हो गए. उनको लाल फीता चाहिए था. उन्होंने ठेकेदार को न केवल थप्पड़ मारा, बल्कि म ना भरने पर उसे केले के तने से भी पीटा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रही है.   Read More ...

free visitor counters