राजस्थान की अनोखी परंपरा! यहां जिंदा व्यक्ति की निकाली जाती है शवयात्रा

Image credit: Internet

Bhilwara Rajasthan Unique Funeral Procession: राजस्थान के भीलवाड़ा में होली के सात दिन बाद जिंदा मुर्दे की शव यात्रा निकाली जाती है. यह शव यात्रा शीतला सप्तमी के दिन चित्तौड़ वालों की हवेली के बाहर ढोल, नंगाड़े, ऊंट घोड़ों के साथ निकाली जाती है. इस दौरान जिंदा व्यक्ति रास्ते में ही कूदकर भाग जाता है. लेकिन लोग अर्थी पर पुतले को लेटाकर अंतिम संस्कर करते हैं. यह परंपरा 427 सालों से चली आ रही है. इस दिन लोग सारी बुराई को त्याग कर जीवन की नई शुरूआत करते हैं.   Read More ...

free visitor counters