Lehnga Uthane Wala Video: दुल्हन को देखते ही बेसब्र हुआ दूल्हा, घूंघट की जगह उठा दिया लहंगा

Image credit: Internet

सोशल मीडिया पर एक बेसब्र दूल्हे का वीडियो छाया हुआ है. दूल्हा शादी में अपनी दुल्हन को देखते ही ऐसी हरकत कर बैठा कि सब हंस पड़े. वायरल होते वीडियो में एक दूल्हा अपनी दुल्हन की घूंघट उठाने की रस्म निभाने गया था. लेकिन गलती से घूंघट की जगह वो दुल्हन का लहंगा उठाने लगा. जब उसे भी इसका अहसास हुआ तो वो शरमा गया. इसके बाद उसने घूंघट उठाया और दुल्हन को माथे पर किस कर लिया. ये बेहद अजीब सा मोमेंट एक मेहमान ने कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जहां से ये वायरल हो गया.   Read More ...

free visitor counters