प्रशांत किशोर की जनसुराज को जो खत्म समझ रहे वो भारी भूल तो नहीं कर रहे!

Image credit: Internet

Bihar Election Result Jansuraj Performance : बिहार की राजनीति में 2025 का विधानससभा चुनाव एक ऐसा मोड़ साबित हुआ जहां नतीजों से ज्यादा चर्चाओं में वह ताकत रही जो सत्ता की दौड़ में नहीं थी, लेकिन मैदान के हर खिलाड़ी की चाल बिगाड़ने की क्षमता रखती थी. जनसुराज-एक ऐसी पार्टी... जिसने एक भी सीट न जीतकर भी साबित कर दिया कि बिहार की राजनीति अब दो ध्रुवों तक सीमित नहीं रही. वोटों का ऐसा प्रभाव दिखाया कि पुराने समीकरण हिल गए और नई संभावनाएं उभर आईं. बिहार चुनाव परिणाम से यह संदेश साफ हो गया कि ‘तीसरा विकल्प’ अब कल्पना नहीं, बल्कि जमीन पर खड़ा एक वास्तविक राजनीतिक तथ्य है, केवल अब जरूरत इसे संजोने और आगे बढ़ाने की है.   Read More ...

free visitor counters