गांव का प्यार खींच लाया विदेश से! 4700 KM का सफर तय कर पाली के सोडावास पहुंचे मेहमान, छलक पड़े आंसू

Image credit: Internet

Pali Love Story: पाली जिले के सोडावास गांव में उस समय भावुक माहौल बन गया, जब 4700 किलोमीटर दूर विदेश से एक विदेशी कपल करीब 30 साल बाद गांव पहुंचा. वर्षों पहले यहां बिताए समय और गांव के लोगों से बने रिश्तों की यादें उन्हें फिर से इस मिट्टी तक खींच लाईं. जैसे ही कपल गांव पहुंचा, ग्रामीणों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. पुराने परिचितों से मुलाकात होते ही भावनाएं उमड़ पड़ीं और कई लोग भावुक हो गए. यह मुलाकात सिर्फ एक यात्रा नहीं, बल्कि रिश्तों, अपनापन और इंसानियत की गहराई को दर्शाने वाली कहानी बन गई. गांववालों ने कहा कि समय और दूरी बदल सकती है, लेकिन सच्चे रिश्तों की गर्माहट कभी खत्म नहीं होती.   Read More ...

free visitor counters