स्कूल फेयरवेल पार्टी में लड़की ने किया English गाने पर देसी डांस, साड़ी में डांस देख लट्टू हुए लड़के

Image credit: Internet

Viral Video : स्कूल के फेयरवेल पार्टी में हर कोई खुशियों से झूम रहा था, लेकिन सबसे खास और चर्चित पल थी जब एक छात्रा ने साड़ी पहनकर Bollywood गाने पर देसी स्टाइल में शानदार डांस किया. उसकी नृत्य कला और आत्मविश्वास ने सबका ध्यान खींचा. क्लासमेट्स और टीचर्स सभी उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे. खासकर लड़कों की नजरें तो बस उसी पर टिक गईं, क्योंकि उन्होंने डांस के दौरान उसके ग्रेस और एनर्जी को देखकर अपनी उत्सुकता नहीं छुपा पाए. डांस का अंदाज इतना अलग और मजेदार था कि पार्टी का माहौल ही बदल गया. लड़के तो जैसे लट्टू हो गए और बार-बार उस पल को दोहराने की कोशिश कर रहे थे. सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो ने धमाल मचा दिया, और छात्रा की साड़ी में देसी-स्टाइल डांस की तारीफ हर तरफ हो रही है. स्कूल के फेयरवेल पार्टी को यादगार बनाने में यह प्रदर्शन सबसे बड़ी वजह बन गया. आप भी देखें ये वायरल वीडियो..   Read More ...

free visitor counters