नानी माँ ही नहीं एक प्यार भरी छाँव... निशांत ने दिवंगत नानी से किया खास वादा

Image credit: Internet

Nishant Kumar grandmother death tribute : मनुष्य के जीवन में कुछ रिश्ते शब्दों के दायरे से बड़े होते हैं और कुछ छायाएं ऐसी होती हैं जो उम्र भर साथ रहती हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इकलौते बेटे निशांत कुमार के लिए उनकी नानी मां ऐसी ही “प्यार भरी छाँव” थीं. उनके निधन की खबर ने निशांत को भीतर तक तोड़ दिया. सोशल मीडिया पर लिखी उनकी कुछ पंक्तियां सिर्फ एक निजी शोक नहीं, बल्कि उस मासूम रिश्ते की आवाज हैं जिसमें बिना शर्त प्रेम, स्नेह, सकुशल होने की प्रार्थना और आजीवन आशीर्वाद के बोल होते हैं!   Read More ...

free visitor counters