रिश्तों की नाजुक डोर थाम रहा अलवर का ये सलाह केंद्र, 200 परिवारों को जोड़ा

Image credit: Internet

Counselling Centre: खैरथल तिजारा जिले में पारिवारक विवादों पर 70% मामलों में सुलह, महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र ने 200 परिवारों को टूटने से बचाया. थाने में संचालित हो रहे महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र में लीगल एक्सपर्ट एडवोकेट कोयल व काउंसलर दीपिका जांगिड़ एनजीओ के तहत काम कर रही है. इनका पूरा प्रयास रहता है कि घर परिवार बना रहे. काउंसलिंग के बाद भी मामला नहीं सुलझता है तो फिर आगे की कानूनी कार्रवाई की सलाह दी जाती है.   Read More ...

free visitor counters