कॉलेज इवेंट में बच्चों का टीचर संग जबरदस्त परफॉर्मेंस, ताली बजाते नहीं थके लोग!

Image credit: Internet

कॉलेज का माहौल उस दिन कुछ अलग ही था, क्योंकि स्टेज पर बच्चों और उनकी टीचर ने मिलकर ऐसा जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दिया कि हर कोई देखता ही रह गया. बच्चों की ऊर्जा और टीचर के परफेक्ट स्टेप्स ने पूरे हॉल का माहौल एकदम बिजली जैसा बना दिया. जैसे ही म्यूजिक बजा, बच्चों ने अपनी धुन में आकर ऐसा शानदार डांस किया कि दर्शक ताली बजाते-बजाते नहीं थके. टीचर और बच्चों की जुगलबंदी इतनी प्यारी और कॉन्फिडेंट थी कि वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. लोग लगातार कमेंट कर उनकी तारीफें कर रहे हैं- किसी ने इसे “साल का बेस्ट कॉलेज डांस” कहा तो किसी ने लिखा कि “ऐसे टीचर्स हों तो बच्चे जिंदगी भर याद रखते हैं!” यह परफॉर्मेंस न सिर्फ मनोरंजन से भरा था, बल्कि यह भी दिखाता है कि जब टीचर और छात्र साथ आते हैं, तो क्लासरूम की पढ़ाई से भी आगे एक खास बॉन्ड बन जाता है.   Read More ...

free visitor counters