UGC New Rule 2026: आखिर यूजीसी के नियमों में किसने की छेड़छाड़, जिस पर देश भर में मच गया बवाल

Image credit: Internet

UGC Protest, UGC New Rule 2026: यूजीसी नियमों को लेकर सरकार की ओर से जो कमेटी बनाई गई थी उसके अध्‍यक्ष कांग्रेस नेता दिग्‍विजय सिंह थे.जब इन नियमों को लेकर विरोधी स्‍वर बुलंद हुए तो दिग्‍विजय सिंह इस मामले में पहले कह चुके हैं कि समिति ने कभी फर्जी शिकायत पर सजा हटाने की सिफारिश नहीं की थी. इसी बीच भाजपा के एक सांसद करण भूषण ने भी अपनी सफाई दी और लिखा कि संसदीय समिति का इन नियमों के निर्माण में कोई योगदान नहीं है जिसके बाद अब सवाल यह उठता है कि आखिर यूजीसी के नियमों में किसने छेड़छाड़ की,जिस पर देश भर में बवाल मच गया?   Read More ...

free visitor counters