लड़के ने Mahila Mitra संग ‘Saree Ke Fall Sa’ पर कॉलेज में मचाया बवाल, परफॉर्मेंस देख सब भूले पढ़ाई!

Image credit: Internet

कॉलेज फंक्शन के दौरान उस वक्त माहौल पूरी तरह बदल गया, जब एक लड़के ने अपनी महिला मित्र के साथ बॉलीवुड के मशहूर गाने ‘Saree Ke Fall Sa’ पर स्टेज पर धमाकेदार डांस किया. दोनों की केमिस्ट्री, एक्सप्रेशन और तालमेल ने वहां मौजूद सभी छात्रों का ध्यान खींच लिया. परफॉर्मेंस इतनी एनर्जेटिक और मजेदार थी कि कुछ देर के लिए स्टूडेंट्स पढ़ाई तक भूल गए. जैसे ही डांस शुरू हुआ, पूरा कॉलेज तालियों और सीटियों से गूंज उठा. दोस्ती से भरी यह परफॉर्मेंस न तो ओवर थी और न ही बनावटी, बल्कि पूरी तरह एंटरटेनिंग नजर आई. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग कमेंट सेक्शन में जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई यूजर्स का कहना है कि ऐसा डांस कॉलेज फंक्शन को यादगार बना देता है.   Read More ...

free visitor counters