सोनिया और जया में गुफ्तगू... गांधी और बच्चन फैमिली की दूरियों के बीच ये तस्वीर कुछ कहती है

Image credit: Internet

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) द्वारा आयोजित इफ्तार में शामिल हुए. इस दौरान एक बेहद दिलचस्प नजारा देखने को मिला क्योंकि इफ्तार पार्टी के दौरान जया बच्चन और सोनिया गांधी एक-दूसरे के बगल में बैठी थीं और बातें कर रही थीं. दरअसल, बच्चन परिवार और गांधी परिवार के बीच सालों से पड़ी दूरियों के बीच ये विजुअल्स बहुत खास है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनिया गांधी ने जया बच्चन को कुछ खाने के लिए इशारा किया. इसके बाद जया बच्चन सोनिया गांधी की तरफ देखती हैं और फिर दोनों हंसने लगती हैं. गांधी और बच्चन परिवारों के बीच संबंधों में आई दरार भारतीय राजनीति में चर्चा का विषय रही है. दोनों परिवारों के बीच की यह दूरी समय के साथ विकसित हुई, जिसमें कई प्रमुख घटनाएं शामिल हैं. अमिताभ बच्चन की मां, तेजी बच्चन और पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बीच घनिष्ठ मित्रता थी. यह संबंध दोनों परिवारों को करीब लाया. अमिताभ बच्चन और राजीव गांधी बचपन से ही करीबी दोस्त थे. यहां तक कि जब सोनिया गांधी भारत आईं, तो उन्होंने अपने शुरुआती दिन बच्चन परिवार के साथ बिताए थे. 1984 में, राजीव गांधी के आग्रह पर, अमिताभ बच्चन ने इलाहाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ा और विजय हासिल की. हालांकि, बोफोर्स घोटाले में उनका नाम आने के बाद, उन्होंने राजनीति से संन्यास ले लिया. इस घटना ने दोनों परिवारों के बीच तनाव बढ़ाया. हालांकि, समय-समय पर दोनों परिवारों के सदस्यों के बीच सार्वजनिक मंचों पर शिष्टाचारपूर्ण मुलाकातें होती रही हैं, लेकिन पहले जैसी घनिष्ठता अब देखने को नहीं मिलती.   Read More ...

free visitor counters