Mustard cultivation: सरसों की फूल अवस्था में अपनाएं सही प्रबंधन, पैदावार और तेल की मात्रा होगी ज्यादा

Image credit: Internet

Mustard cultivation: रबी सीजन की प्रमुख तिलहनी फसल सरसों इस समय फूल अवस्था में पहुंच चुकी है जो उत्पादन और गुणवत्ता के लिए बेहद अहम मानी जाती है. रायबरेली जिले के राजकीय कृषि केंद्र शिवगढ़ के प्रभारी अधिकारी शिव शंकर वर्मा के अनुसार इस चरण में खेत की नियमित निगरानी जरूरी है. फूल आते ही माहू और चेंपा जैसे कीटों का प्रकोप बढ़ सकता है. शुरुआती अवस्था में नीम आधारित कीटनाशक प्रभावी रहता है, जबकि अधिक प्रकोप पर कृषि विशेषज्ञ की सलाह से दवाओं का प्रयोग करना चाहिए. इस समय हल्की सिंचाई लाभकारी होती है. जिससे फूल झड़ने से बचते हैं. साथ ही सल्फर व जिंक युक्त उर्वरकों का छिड़काव दानों के विकास और तेल की मात्रा बढ़ाने में मदद करता है. मौसम की मार से बचाव भी जरूरी है.   Read More ...

free visitor counters