चार दिन बाद भी मलबे से निकल रही लाशें… आनंदपुर अग्निकांड में खुलते जा रहे हैं राज, देखें पूरी खबर

Image credit: Internet

पश्चिम बंगाल के आनंदपुर इलाके में हुए भीषण अग्निकांड ने पूरे इलाके को दहला कर रख दिया है. नजीराबाद स्थित जले हुए गोदाम से गुरुवार को मलबा हटाने के दौरान चार और जले हुए शव बरामद किए गए हैं. इसके बाद इस हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है. बुधवार रात तक मृतकों की संख्या 21 बताई जा रही थी. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शव इतनी बुरी तरह जले हुए हैं कि नंगी आंखों से उनकी पहचान करना लगभग नामुमकिन हो गया है. अब तक 16 शवों को डीएनए जांच के लिए भेजा गया है, जबकि लापता लोगों के परिजनों से 32 डीएनए सैंपल लिए जा चुके हैं. गुरुवार को मिले चारों शवों को शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के लिए मोमेंटपुर काटापुर मुर्दाघर भेजा जाएगा.इस हादसे में अब भी 27 से ज्यादा लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आग लगने की जगह पर दो वेयरहाउस थे. एक वेयरहाउस वाओ मोमो कंपनी को दिया गया था, जबकि दूसरा एक डेकोरेटर का था.डेकोरेटर के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.   Read More ...

free visitor counters