26 जनवरी से पहले फौजी भाइयों का भावुक डांस वायरल, ‘Ghar Kab Aaoge’ पर छलके जज्बात, वीडियो छू रहा दिल

Image credit: Internet

Viral Video : 26 जनवरी से पहले देश की सरहद पर तैनात फौजी भाइयों का एक भावुक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ‘Border’ फिल्म के मशहूर गाने ‘Ghar Kab Aaoge’ पर किया गया यह डांस उनके दिल के जज्बात बयां करता नजर आ रहा है. वर्दी में खड़े जवानों की आंखों में अपने घर और परिवार की याद साफ झलक रही है, जिसे देखकर हर भारतीय का दिल भर आता है.वीडियो में फौजियों का तालमेल और भावनाओं से भरा अंदाज लोगों को गहराई से छू रहा है. यूजर्स कमेंट्स में जवानों की तारीफ करते हुए उनके हौसले और बलिदान को सलाम कर रहे हैं. कई लोग लिख रहे हैं कि यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि हमारी खुशियों के पीछे फौजियों का त्याग छुपा है. गणतंत्र दिवस से पहले यह वीडियो देशभक्ति की भावना को और मजबूत कर रहा है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...   Read More ...

free visitor counters