Kitchen Hacks: बाजार से महंगा घी खरीदना छोड़ें, जानें कैसे इस देसी नुस्खे से घर पर बनेगा दानेदार घी

Image credit: Internet

Kitchen Hacks: बाजार में मिलने वाले मिलावटी और महंगे घी से अगर आप भी परेशान हैं, तो समस्तीपुर का हरदासपुर गांव आपके लिए समाधान लेकर आया है. मोहनपुर प्रखंड के इस गांव में बड़े पैमाने पर दूध से शुद्ध क्रीम निकाली जाती है, जिससे आप घर बैठे असली घी तैयार कर सकते हैं. घी बनाने की स्मार्ट टिप्स. हरदासपुर के मनीष कुमार मात्र ₹250 प्रति किलो में दूध की ताजा क्रीम उपलब्ध करा रहे हैं. 1 किलो क्रीम से आप घर पर आसानी से लगभग 400 ग्राम शुद्ध घी निकाल सकते हैं. यह बाजार के घी से सस्ता और गुणवत्ता में कहीं बेहतर होगा. यदि आप घर पर घी नहीं निकालना चाहते, तो आप वहां बैठकर अपनी आंखों के सामने क्रीम से घी निकलवा भी सकते हैं. शुद्ध क्रीम या घी के लिए आप सीधे मनीष कुमार से उनके मोबाइल नंबर 6207937951 पर संपर्क कर सकते हैं. प्राकृतिक तरीके से बना यह घी न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि सेहत के लिए भी वरदान है.   Read More ...

free visitor counters