Dhanush के गाने पर South Indian Saree में लड़की ने बिखेरा जलवा, सिंपल स्टाइल ने सभी को बनाया दिवाना!

Image credit: Internet

South Indian Saree में सजी एक लड़की ने Superstar Dhanush के सुपरहिट गाने पर ऐसा गजब का डांस किया कि देखने वाले देखते ही रह गए. न कोई भारी मेकअप, न ही ज्यादा तामझाम सिर्फ सादगी, एक्सप्रेशन और बेहतरीन मूव्स. लड़की की ग्रेस और आत्मविश्वास ने हर किसी का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर यह डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग उसकी सादगी और टैलेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि यही असली डांस और असली खूबसूरती है, जो बिना दिखावे के सीधे दिल तक पहुंच जाती है. Video Credit:Instagram- @hey_jyotii   Read More ...

free visitor counters