26 जनवरी पर मास्टर-मास्टरनी ने किया ऐसा डांस, Border के गाने पर हो गए रोमांटिक!

Image credit: Internet

26 जनवरी तो बीत गया लेकिन इसके बाद भी हर दिन इससे जुड़े कई वीडियोज शेयर किये जा रहे हैं. अब गणतंत्र दिवस के अवसर पर किंडरस्टार कॉन्वेंट स्कूल, तरकुलवा कुशीनगर के मास्टर और मास्टराइन का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों ने बॉर्डर फिल्म के गाने तो चलूं पर डांस किया. लेकिन इस दौरान दोनों ही कैरेक्टर में इतने अधिक घुस गए कि उनका डांस देशभक्ति का कम और अश्लील ज्यादा लगने लगा. दोनों काफी करीब होकर डांस करते नजर आए. उनके डांस को देखकर कार्यक्रम में आए गेस्ट्स भी अनकम्फर्टेबल दिखे. लेकिन दोनों ने अपनी परफॉर्मेंस पूरी की. वीडियो जैसे ही शेयर किया गया, वायरल हो गया. लोगों ने कमेंट में इसे देशभक्ति कम और रोमांटिक ज्यादा बताया.   Read More ...

free visitor counters