बम-गोलों की बारिश कर रहे थे 6 पाकिस्‍तानी दैत्य, तभी नन्‍हा तेजस लेकर कूदा 26 साल का जांबाज, बचाया भारत का ताज

Image credit: Internet

India-Pakistan 1971 War: 1947 में बंटवारे के साथ जब देश को आजादी मिली तो साथ में पाकिस्‍तान नाम का एक शत्रु भी सौगात में मिला. पड़ोसी देश की ओर से हर संभव प्रयास किया गया कि ज्‍यादा से ज्‍यादा भारतीय हिस्‍सों पर कब्‍जा कर लिया जाए. इंडियन आर्म्‍ड फोर्सेज के जांबाज जवानों ने अपनी जान पर खेलकर मातृभूमि के हर इंच जमीन की रक्षा की. साल 1971 के भारत-पाकिस्‍तान जंग में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के एक 26 साल के नौजवान फ्लाइंग ऑफिसर ने शहादत देकर भारत के ताज यानी कश्‍मीर को दुश्‍मन के हाथ में जाने से बचाया था.   Read More ...

free visitor counters