आखिर क्या होता है Tatti का मतलब? क्या पॉटी के लिए करते हैं इस्तेमाल, आप भी हैं सरासर गलत!

Image credit: Internet

आज के समय में ज्यादातर लोग पॉटी के लिए टट्टी शब्द का इस्तेमाल करते हैं. अभिनेता अक्षय कुमार ने भी काफी बार पॉटी के लिए टट्टी शब्द का इस्तेमाल किया है. ऐसे में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने लोगों को बताया कि अक्षय कुमार की तरह कई लोग इस शब्द का गलत इस्तेमाल करते हैं. इस शब्द का पॉटी से कोई लेना-देना नहीं है. दरअसल, टट्टी शब्द बांस से बने परदों को कहते हैं. ये पतले टाट होते हैं, जिसका इस्तेमाल ग्रामीण इलाकों में घरों को ठंडा रखने के लिए होता है. कई जगहों पर इसे बाथरूम को घर से अलग करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. तब से ही इसे कई लोगों ने बोलते-बोलते टट्टी से जोड़ लिया .   Read More ...

free visitor counters