Gardening Tips: किचन वेस्ट से बनाएं प्राकृतिक खाद, बेहद आसान है तरीका; गार्डन के पौधे रहेंगे हरे-भरे

Image credit: Internet

Gardening Tips: अब घर की बची हुई खाने-पीने की वेस्ट चीजों से आप आसानी से गार्डन के पौधों के लिए खाद तैयार कर सकते है. अक्सर गार्डनिंग करने वालों को खाद की कमी की समस्या होती है. लेकिन किचन वेस्ट इसका आसान समाधान है. चाय बनाने के बाद बची चाय पत्ती को कूड़े में फेंकने के बजाय सुखाकर गमले या क्यारी में डालें. यह पौधों के लिए बेहतरीन खाद का काम करती है. बस ताजी चाय पत्ती न डालें. इसके अलावा आलू, प्याज, बैंगन और अन्य सब्जियों के छिलके भी सीधे क्यारी में डालकर खाद बनाई जा सकती है. ये छिलके सड़कर पौधों की वृद्धि में मदद करते है. सर्दियों में पौधों को धूप वाली जगह रखें और तीसरे-चौथे दिन हल्का पानी जरूर दें, ताकि पौधे हरे-भरे रहे.   Read More ...

free visitor counters