इतिहास जो किताबों में नहीं, रेत में दिखा! सैंड आर्ट में सजा जालोर का स्वर्णिम अतीत, युवा हुए आकर्षित

Image credit: Internet

Jalor News: जालोर के गौरवशाली इतिहास को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए एक अनोखा और रचनात्मक प्रयास किया गया है. सैंड आर्ट के माध्यम से जालोर के ऐतिहासिक किले, वीरता, संस्कृति और परंपराओं को रेत के कणों में जीवंत रूप दिया गया. इस कला प्रदर्शनी ने युवाओं को इतिहास से जोड़ने का नया माध्यम प्रस्तुत किया, जहाँ किताबों की बजाय दृश्य कला के जरिए जानकारी दी गई. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और कलाकारों की बारीक कारीगरी की सराहना की. सैंड आर्ट न केवल आकर्षण का केंद्र बनी, बल्कि जालोर की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और समझने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल साबित हुई.   Read More ...

free visitor counters