क्या एयर इंडिया के अहमदाबाद प्लेन क्रैश की तरह अजित पवार के पायलट ने भी किया था मेडे कॉल?

Image credit: Internet

Ajit Pawar Plane Crash Vs AI Plane Crash: बारामती में हुए प्लेन क्रैश मामले में हादसे के समय इलाके में घना कोहरा था, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई थी. बारामती की हवाई पट्टी छोटी है और यहां आईएलएस (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम) की सुविधा नहीं होने के कारण पायलट को पूरी तरह मैनुअल और दृष्टिगत लैंडिंग करनी पड़ी. विमान को सीधे रनवे पर उतारने के बजाय लंबा चक्कर लगाते देखा गया. इससे संकेत मिलता है कि पहला लैंडिंग प्रयास रद्द किया गया होगा.इसके बाद पायलट ने दूसरी कोशिश की जिसमें यह हादसा हुआ और अजित पवार समेत 6 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई.   Read More ...

free visitor counters