रामदेवरा पशु मेले में लव-कुश बने सबसे महंगे जुड़वा बैल, शाही डाइट और रुतबा 15 लाख का

Image credit: Internet

राजस्थान के नागौर जिले में आयोजित विश्व प्रसिद्ध रामदेवरा पशु मेले में इस बार नागोरी नस्ल के जुड़वा बैल लव और कुश सबसे बड़ा आकर्षण बने हुए हैं. 13 महीने की उम्र में ही अपनी शानदार कद-काठी, एक जैसी बनावट और आपसी तालमेल के कारण ये दोनों हर किसी का ध्यान खींच रहे हैं. मेले में इनकी कीमत 15 लाख रुपये तक पहुंच चुकी है, जिससे पशुपालकों के बीच इन्हें खरीदने की होड़ मच गई है. शाही डाइट, नियमित डॉक्टर जांच और खास देखभाल के कारण लव-कुश न सिर्फ मेले की सबसे महंगी जोड़ी बने हैं, बल्कि बेहतर पशुपालन का बेहतरीन उदाहरण भी पेश कर रहे हैं.   Read More ...

free visitor counters